योगी ने IAS-PCS अधिकारी को सस्पेंड करने का दिया आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 12:53 PM (IST)

लखनऊ: चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में गड़बड़ियों के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अफसर केदारनाथ व पीसीएस अफसर सुनील कुमार चौधरी को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। शासन कार्रवाई से पहले चुनाव आयोग से अनुमति मांगने जा रहा है।

जानकारी हो कि कलैक्ट्रेट व तहसीलों में सेवा प्रदाता के जरिए चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती में गड़बड़ियों की प्रारंभिक जांच में अन्य कर्मियों के साथ आईएएस अधिकारी केदारनाथ व पीसीएस अधिकारी सुनील कुमार चौधरी भी जिम्मेदार ठहराए गए थे। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को कृषि उत्पादन आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अफसरों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने व सतर्कता जांच के आदेश दिए थे।

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने आईएएस व पीसीएस अफसरों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के लिए नियुक्ति विभाग को पत्र भेजा था। सभी दोषी अफसरों व कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी राजस्व परिषद को दी गई थी। सतर्कता जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह से कार्रवाई कराने को कहा गया था।

Anil Kapoor