शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को योगी पुलिस ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, FIR दर्ज कर जेल भेज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:13 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस है कि वह अपने रवैये में सुधार लाने का प्रयास ही नहीं करती है। वर्दी के नशे में चूर किसी भी हद तक जाने में उसे कोई परहेज नहीं है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जो एक बार फिर खाकी को मर्शसार कर दिया है। दअसल, राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे बेरोजगार युवक नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। पुलिस युवकों को धरने से बलपूर्वक उठाने का प्रयास कर रही थी परंतु बेरोजगार युवक धरने से उठने को तैयार नहीं जिसे लेकर बेरोजगार युवकों एवं पुलिस के बीच झड़प हो गई। वहीं सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने वर्दी का नशा दिखाते हुए युवकों मां,बहन की भद्दी- भद्दी गालियां दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हो रहा है। अब बड़ा सवाल यह है क्या इन अभ्यर्थियों के साथ यह अड़ियल रवैया कहा तक न्याय संगत है।

बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई दिनों से डीएलएड, बीटीसी, बीएड, बेरोजगार अभ्यर्थियों का कई दिनों से धरना चल रहा है। विद्यार्थी लगातार कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसकी क्रम में हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला अभ्यर्थियों से बात करने के बजाय उन्हे भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहे है। 

Content Writer

Ramkesh