योगी राज में रोने को मजबूर हुआ किसान, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 11:38 AM (IST)

हरदोईः भले ही योगी सरकार ने किसानों के एक लाख तक कर्ज माफ कर दिए हो, लेकिन फिर भी मौजूदा हालातों में किसान की हालत बदतर है, ताजा मामला हरदोई जिले का है, जहां के किसान भ्रष्ट प्रशासन के आगे त्रस्त और पस्त है।  

दरअसल, गल्ला मंडी में धान की खरीद चल रही है और क्रय केंद्र सेंटरों पर किसान के धान की खरीद की जा रही है, यहां किसान के धान की सही कीमत लगाने के लिए कई सारे मानक तय किए गए, लेकिन उसी बीच एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किसान उसकी धान की फसल ना खरीदे जाने को लेकर रो रहा है। वह कह रहा है कि ऐसा दिन भगवान किसी को न दिखाए। उसकी फसल कोई नहीं खरीद रहा है और साथ ही सरकार को भी कोस रहा है।