बाबा विश्व नाथ के दर्शन कर मणिकर्णिका कुंड से CM योगी ने शुरू की पंचकोसी यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 07:13 PM (IST)

वाराणसीः देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विश्व विख्यात वाराणसी की पावन धरती पर पंचकोशी परिक्रमा करने के इरादे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरे का आगाज किया।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद करीब 25 किलोमीटर लंबी पंचकोशी यात्रा शुरु कर दी है। रात 11 बजे तक होने वाली पंचकोशी परिक्रमा के दौरान वह कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा आदि पड़ावों का निरीक्षण कर सकते हैं।   

योगी बड़ा लालपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानों के कार्यक्रम ग्राम स्वराज एवं स्वच्छ भारत मिशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और कल बड़ा लालपुर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को संबोधित करने के बाद दिन में लगभग 12 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।  

Ruby