CM योगी ने कानपुर में मोदी के प्रस्तावित दौरे का लिया जायजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 03:20 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री सुबह चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट समेत कई योजनाओं पर जानकारियां ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा तैयारी, नालों को टैप करने, टेनरियों से प्रदूषण, सीवरेज नेटवर्क के काम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इसके बाद वह गंगा किनारे अटल घाट पहुंचे, जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया।

अटल घाट से स्टीमर पर सवार होकर सीएम ने गंगा में गिर रहे नाले का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह झांसी के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा 14 दिसंबर को है। 

Deepika Rajput