योगी ने औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 10:29 AM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य एवं औषधि के संग्रहीत नमूनों के शीघ्र विश्लेषण पर मंगलवार को बल देते हुए छह माह के भीतर प्रत्येक मण्डल में आधुनिक और सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त प्रयोगशालाओं की स्थापना के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने लोक भवन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर पर स्थापित की जाने वाली प्रयोगशालाओं को कालान्तर में और अच्छा तथा सुदृढ़ बनाया जाए और विभाग में यथाशीघ्र औषधि नियंत्रक की नियुक्ति की जाए।

योगी ने कहा कि न्यायालयों में लम्बित वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए निगरानी समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला न्यायाधीश से संवाद स्थापित कर अनुरोध किया जाए। उन्होंने बाजार में बिकने वाली पानी की बोतलों, जारों आदि में भरे पानी की गुणवत्ता की जांच व्यापक अभियान चलाकर किए जाने के निर्देश दिए।

 

Ruby