अवैध बिल्डिंग पर योगी का चला बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीन

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 02:27 PM (IST)

एटा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर अवैध कब्जे को लेकर एक्शन मोड में हैं। दरअसल, जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट पर अवैध रुप से कब्जा कर बिल्डिंग का निर्माण किया था। प्रशासन ने इसे लेकर सपा नेता के रिश्तेदार को नोटिस जारी किया था। उसके बावजूद भी उन्होंने प्लाट को खाली नहीं किया। जिस पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चला कर अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। उप जिला अधिकारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मकान मालिक को इसके लिए नोटिस भेजा गया था।  उसके बाद कार्रवाई की गई है।



जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के ने बताया कि बलवीर सिंह को नोटिस देकर खुद बिल्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उन्होंने निर्देश को हवा में उड़ा दिया तो प्रशासन ने रविवार यह कार्रवाई करते हुए मकान का ध्वस्त कर दिया। जमीन को खाली करा दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर अपाधियों में खौफ देखने को मिला रहा है। 

Content Writer

Ramkesh