शिवसेवा के कटाक्ष पर योगी का पलटवार-आपकी टिप्पणी, बदले राजनीतिक संस्कारों की परिचायक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 11:14 AM (IST)

लखनऊ: बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर शिवसेवा द्वारा किए गए कटाक्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है। योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिस के अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि, ‘पालघर में हुई संतों की वीभत्स हत्या पर चिंता व्यक्त करने को राजनीति कहने वाली आपकी वैचारिक (कु) दृष्टि को क्या कहा जाए? कुसंस्कारों में 'रक्त स्नान' करती आपकी टिप्पणी, आपके बदले हुए राजनीतिक संस्कारों की परिचायक है। नि:संदेह यही तुष्टिकरण का प्रवेश द्वार है।’

योगी के नेतृत्व में उ.प्र. में काननू का राज है
एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘योगी के नेतृत्व में उ.प्र. में काननू का राज है. यहां कानून तोडऩे वालों से सख्ती से निपटा जाता है. बुलन्दशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र संभालें, यूपी की चिंता न करें।’

संजय राउत ने भाजपा पर किया था ये कटाक्ष
संजय राउत ने मंगलवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पुरोहितों की हत्या को महाराष्ट्र की पालघर घटना की तरह सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के पालघर में भी 2 साधुओं की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। जिसे भाजपा और उनके सहयोगी न्यूज चैनलों के एंकरों द्वारा सांप्रदायिक रंंग दे दिया गया। इसी पर संजय राउट ने कटाक्ष किया था।

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, इसे सांप्रदायिक न बनाएं
शिवसेना नेता संजय राउत ने बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या पर कहा था, 'ऐसी घटनाओं पर हमें राजनीति करने से बचना चाहिए और दोषियों को सजा दिलाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’ इससे पहले राउत ने ट्वीट कर, बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या की घटना को अमानवीय और बर्बर करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘भयावह! उप्र में बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या..., लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने महाराष्ट्र के पालघर मामले में करने की कोशिश की।’ उन्होंने लिखा, ‘शांति बनाए रखें। देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और योगी आदित्यनाथ दोषियों को सजा दिलाएंगे।’

क्या है मामला?
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने वाला मुरारी नामक युवक अक्सर मंदिर आता था। वह नशे का आदी था और करीब दो दिन पहले उसने इन साधुओं का चिमटा चुरा लिया था। मंगलवार तड़के इसी बात को लेकर उनका मुरारी के साथ झगड़ा हुआ था। सिंह ने बताया कि मुरारी ने दोनों साधुओं की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

Ajay kumar