योगी की मंत्री साहिबा के भड़काऊ बयान पर मचा बवाल, जमकर हुई हाथापाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 11:30 AM (IST)

संभलः जिले के मुरादाबाद मार्ग पर एक पुल का उद्घाटन करने के लिए योगी सरकार के राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह और गुलाबो देवी पहुंचे, लेकिन इस दौरान वहां का माहौल मंत्री साहिबा के एक भड़काऊ भाषण पर गरमा गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और भीड़ में जमकर लड़ाई हुई। हालात देखते हुए भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और मामले को शांत करवाया। वहीं इस मामले में सीओ को काफी फटकार का भी सामना करना पड़ा।

गुलाबो देवी ने दिया भड़काऊ बयान
दरअसल राज्य मंत्री गुलाबो देवी ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि शोर मचाने वाले तो शोर मचाते रहेंगे, लेकिन हम लोग अपना काम करते रहेंगे। जो वादे हमने किया वह वादे हम पूरे करेंगे लेकिन जो वादे आप के विधायकों ने किए हैं वह वादे आप के विधायक पूरा करेंगे क्योंकि अब तो लड़ाई आर-पार की है। जिसमें दम होगा वह बाजी मार कर ले जाएगा।

भड़क गया लोगों का गुस्सा
बस मंत्री साहिबा के इतना बोलते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क गया और कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम में बैठने के बाद लोक-निर्माण राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे तो आक्रोशित लोगों की भीड़ और वकीलों ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस नई पहुंचकर राज्य मंत्री गुलाबो देवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हाय हाय के नारे लगाए।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाई सीओ संभल को फटकार 
जिसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह आक्रोशित भीड़ से बात करने के लिए सभागार में पहुंचे तो वहां भी मंत्री गुलाबो देवी का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारी विरोध के बीच राज्य मंत्री गुलाबो देवी को गाड़ी में बैठकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से निकलना पड़ा। लेकिन इसी बीच भीड़ ने दौड़कर मंत्री की गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गाड़ी से उतरकर पुलिस अधिकारी सीओ संभल को जमकर फटकार लगाई और भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए कड़े निर्देश दिए।

कार्यकर्ताओं और आक्रोशित भीड़ के बीच हाथापाई
पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को रोका इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और आक्रोशित भीड़ के बीच हाथापाई भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मौके पर हालात संभाले वकीलों ने राज्य मंत्री के समर्थकों पर अधिवक्ताओं के साथ बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया है। वकीलों ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने वकीलों के साथ बदतमीजी की है इसका खामियाजा उन को भुगतना पड़ेगा।

सपा विधायक ने भी बीजेपी पर साधा निशाना 
वही इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंच रहे थे तो प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने कहा कि ये पुल समाजवादी सरकार ने बनवाया है। जनता जानती है। उधर सपा विधायक ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी ने बेईमानी से सरकार बनाई है चाहे वह केंद्र में हो या प्रदेश में। 

बीजेपी के मंत्रियो को कोई काम नहीं- सपा विधायक
विधायक ने लखनऊ मेट्रो पर भी निशाने साधते हुए कहा की मेट्रो में भी वही हुआ मेट्रो को प्रदेश में लाया कोई और उद्धघाटन किसी और ने करा ऐसे ही संभल पुल के साथ कर रहे है। बीजेपी के मंत्रियो को कोई काम नहीं है। दूसरों के कामों पर अपना कब्ज़ा कर अख़बार में फोटो खिचवाने का काम कर रहे है।