योगी सरकार ने अपराधियों को दिया ‘सुधरो या भुगतो’ का संदेश

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 10:30 AM (IST)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अपराध के खात्मे के लिए योगी सरकार ने कानून के हाथ खुले छोड़कर अपराधियों को ‘सुधरो या भुगतो’ का संदेश दिया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में अपराध के खात्मे के लिए अपराधियों पर नकेल डालने का काम योगी सरकार कर रही है। सपा-बसपा की सरकारों में समाप्त हुए कानून के इकबाल को योगी सरकार ने कायम किया है। अपराधियों के साथ मुठभेड़ से कानून का रसूख बढ़ा है और अपराधियों ने घुटने टेके हैं। प्रदेश में पुलिस ने 72 घंटों में 23 मुठभेड़ में 3 खतरनाक अपराधियों को ढेर किया और 34 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है।

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के 15 वर्षों के कुशासन में संगठित अपराधियों पर राजनीतिक संरक्षण ने प्रदेश में जंगल राज स्थापित कर दिया था। अपराधी बेलगाम एवं बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे।