UP में बढ़ रहा गुंडाराज, योगी के मंत्री पंक्चर की दुकान का उद्धाटन करने में व्यस्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 06:20 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में बुलंदशहर हिंसा इसका ताजा उदाहरण है, लेकिन योगी के मंत्री तो टायर पंक्चर की दुकान का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं। दरअसल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह बुंदेलखंड मालवीय संत स्वामी ब्रह्मानंद जी के 124 वें जन्मदिवस पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राठ नगर में आए हुए थे।

इस दौरान तय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह एक टायर पंक्चर की दुकान का उद्घाटन करने पहुंच गए। दुकान के बाहर पोस्टर पर लिखा था अब “कील लगे या कांटा पंचर को कहो टाटा”। उन्होंने फीता काट कर दुकान का उद्घाटन किया। वहीं मौजूद लोगों ने इस अवसर पर खूब तालियां भी बजाई। मंत्री को भले ही जिले के हालातों का जायजा लेने का समय ना मिला हो, मगर मौका मिलते  ही उन्होंने टायर पंचर की दुकान का बड़े जोरशोर से उद्धाटन किया। कैबिनेट मंत्री द्वारा टायर पंक्चर की दुकान का उद्घाटन करना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 

 

Ruby