योगी के मंत्री बोले- नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, शिक्षित लोग खराब करते हैं माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:41 PM (IST)

सीतापुर: सब पढ़े सब बढ़े का नारा बुलंद करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहां शिक्षा पर जोर देती नजर आती है, तो वहीं योगी सरकार के मंत्री इस पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी कड़ी में जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग माहौल खराब करते हैं। नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं एक मंत्री हूं। मेरे पास एक निजी सचिव होता है। स्टाफ होता है। जेल मुझे नहीं चलानी है, इसके लिए जेल अधीक्षक हैं, जेलर हैं। मुझे तो ये कहना है कि जेल में खाना अच्छा बने। जेल का प्रबंध अच्छा हो। जेल में कैदियों को अच्छी सुविधाएं हो।

मंगलवार को सीतापुर जिले में सेठ राम गुलाम इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि पढ़ने-लिखने से कुछ नहीं होता। पढ़े-लिखे गुलामी करते हैं। उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी के बीच में बैठता हूं तो वो कहते है कि नेता पढ़े-लिखे नहीं होते, वो हम पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं। 

 

 


 

 

 

 

 

Tamanna Bhardwaj