योगी के इस मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- BJP, कांग्रेस, सपा-बसपा की रैलियों में न जाएं लोग

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 04:41 PM (IST)

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। इसी बीच बीजेपी की सरकार में सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी आगामी चुनावों के लिए कमर कस ली है। जिसके चलते उन्होंने बस्ती जिले में रविवार को एक बड़ी रैली की। जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने की।

विपक्षियों पर साधा निशाना 
इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां बसपा, सपा, कांग्रस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा, अति दलितों को सम्मान मिले, मेरा यही उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हर जिले से लोग भारी संख्या में यहाँ पहुंचे हैं। यूपी के सभी मंडल में भासपा की रैली कर रहा हूं। हमारी पार्टी समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम कर रही है। हर जाति के लोगों को मैंने साथ में खड़ा किया है।

70 साल की आजादी में गरीबों को कुछ नही मिला
साथ ही उन्होंने कहा कि 70 साल की आजादी में गरीबों को कुछ नही मिला, गरीबों का राशन कार्ड तक नहीं बन पाया है। 27 फीसदी रिजर्वेशन में अलग से हिस्सा मिलना चाहिए। 27 फीसदी आरक्षण में हमें कोई लाभ नहीं मिला है।

समाज के लोग दूसरी पार्टियों की रैली में न जाएं
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोग आगे बढ़ें, तभी हमें सम्मान मिलेगा। वे लोग डीएम, एसपी, सीडीओ बने, तभी सम्मान मिलेगा। आरक्षण का वर्गीकरण होने के बाद हमें पूरा लाभ मिलेगा। हमारे समाज के लोग दूसरी पार्टियों की रैली में न जाएं। बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बीएसपी की रैली में न जाएं आप लोग।

अमीरों का गरीब जनता बहिष्कार करें
राजभर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने कहा कि सभी अमीरों का गरीब जनता बहिष्कार करें। बस्ती मंडल के प्रसाशन के लोगो को चेतावनी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर गरीबो का मुकदमा नही लिखा गया, उस दिन मंत्री पद छोड़ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से छुट्टी कर के ही दम दूंगा।

 

Punjab Kesari