योगी के मंत्री बोेेले- प्राइवेट में ज्यादा संभावना, यहां मूंगफली बेचने वाला भी बन जाता है अरबपति

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 10:41 AM (IST)

मेरठ: यूपी सरकार के श्रम सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक प्राइवेट विश्वविद्यालय में रोज़गार मेले का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में मेहनत के हिसाब से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यहां मूंगफली बेचने वाला भी अरबपति बन गया। उन्होंने कहा कि जो कल तक सड़क की जिंदगी जी रहा था वो आज अरबों में खेल रहा है। हालांकि बाद में जब स्वामी प्रसाद मौर्य से पत्रकारों ने पूछा कि कोई ऐसा उदाहरण बताएं जहां मूंगफली बेचने वाला अरबपति बन गया तो मंत्री जी ने कहा गूगल देखिए मालूम हो जाएगा।

योगी ने मंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्रों में पद बहुत सीमित होते हैं। सरकारी पदों के सापेक्ष पढ़े लिखे नौजवानों की एक लंबी फौज है। चाहकर सभी को सरकारी पदों के सापेक्ष समाजोयित नहीं किया जा सकता, लेकिन निजी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज जो भी प्रतिभाशाली युवक है सरकारी क्षेत्र की बजाए निजी क्षेत्र को प्राथमिकता ज्यादा देता है, क्योंकि निजी क्षेत्र में प्रतिभा के अऩुसार आगे बढ़ने का मौका मिलता है। आप जितनी मेहनत करेंगे आपका परफॉरमेंस जितना बेहतर होगा उसके मुताबिक गुणात्मक ढंग से आपके वेतन की वृद्धि होती है, लेकिन सरकारी क्षेत्र में एक तो सीमित पद है और वहां की बंधी हुई तनख्वाह है। आप कितना भी हार्ड वर्क करोगे मिलेगा आपको उतना ही, लेकिन निजी क्षेत्र में आज जितना हार्ड वर्क करोगे आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे लोगों का जीवन परिचय अगर देखे तो कभी सामान्य व्यवसाय से जुड़े थे। मूंगफली बेचने वाला भी अरबति बन गया। छोटे काम करने वाली इंड्रस्टलिस्ट हो गए, जो कल तक सड़क पर ज़िन्दगी जा रहा था वो अरबों में खेल रहा है। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj