योगी के मंत्रियों में जुबानी जंग शुरूः राजभर के 'गंगा मैली' बयान पर रीता बहुगुणा का तीखा पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:58 PM (IST)

इटावाः योगी सरकार के मंत्रियों में वार-पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है। योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर पलटवार करते हुए पर्यटन मंत्री रीता जोशी ने कहा कि गंगा की पवित्रता को किसी से तमगा नहीं चाहिए। कुंभ का आयोजन अद्भुद है। राजभर ने कहा था कि- पाप धोने के लिए योगी सरकार कुंभ में गंगा स्नान कर रही है।

रीता ने कहा कि राजभर सरकार के सहयोगी दल हैं। उन्हें गंगा को लेकर इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। गंगा पर विश्व के वैज्ञानिक पहले ही शोध कर रहे हैं। यूनेस्को ने भी कुम्भ के आयोजन को अदभुत बताते हुए भारतीय संस्कृति की तारीफ की है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर कहा कि प्रियंका पहले भी चुनाव प्रचार करती रही हैं। राजनीति में उनका स्वागत है, लेकिन उनके आने से यूपी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बता दें कि राजभर ने कहा था कि योगी सरकार अपने पाप धोने के लिए कुंभ में गंगा स्नान कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि योगी आदित्यनाथ सरकार में सपा और बसपा सरकार की तुलना में चार गुना अधिक भ्रष्टाचार है।
 

Tamanna Bhardwaj