लाउडस्पीकर अजान विवाद: योगी का आदेश, धार्मिक परिसर से बाहर न आए आवाज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 12:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आजान विवाद की वजह से प्रदेश में लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि धार्मिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बिना अनुमति के कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस न निकलने दिया जाए। 

दूसरे कार्यकाल की पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त थे। उन्होंने अलीगढ़, सहारनपुर और लखनऊ के गुडंबा की घटना पर नाराजगी जाहिर की और वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लखनऊ में सरेशाम हुई फायरिंग की घटना में किसी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री गुडंबा के थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हल्के के दरोगा और बीट के सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाए और इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाए। वहीं अलीगढ़ और सहारनपुर में अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर की।

Content Writer

Imran