कानपुर बाल गृह कांड पर भड़के संजय सिंह-मामले की लीपापोती कर रहा योगी का बेशर्म प्रशासन

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 06:40 PM (IST)

यूपी डेस्क: कानपुर के बाल संरक्षण गृह में बच्चियों से हुए घिनौने अपराध को लेकर आम आदमी पार्टी ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि इस मामले पर योगी सरकार का जो बयान सामने आ रहा है वह बेहद शर्मनाक है।
 
संजय सिंह ने कहा, ‘‘योगी का बेशर्म प्रशासन ये कह रहा है कि ये लड़कियां तो दूसरे जिलों से लाई गईं थीं। इसका मतलब ये कि आप मान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 7 नाबालिग लड़कियों का बलात्कार हुआ। उस पर पॉक्सो लगा होगा, एफआईआर दर्ज हुई होगी, धाराएं लगी होगी, उसपर क्या कार्रवाई हुई? क्योंकि पॉक्सों के तहत अगर कोई मामला दर्ज किया जाता है तो उसकी निश्चित समय में कार्रवाई की जाती है।’’ 

संजय सिंह ने कहा, ‘योगी ने इसपर क्या कार्रवाई की ये बताने की बजाय एक घटिया सी दलील सामने लेकर आ गए कि बाहर से जब आई थीं तभी गर्भवती थीं। इसका मतलब आप स्वीकार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर 7 नाबालिग बच्चियों का रेप हुआ था, वो प्रेग्नेंट थी इसीलिए उन्हें बाल संरक्षण गृह में रखा गया।’’

संजय सिंह ने कहा, 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अब वह लड़कियां किसके संपर्क में आईं, कहां पर निकलीं, कैसे उन्हें कोरोना हुआ ये बताना चाहिए प्रशासन को। मुझे लगता है कि देवरिया कांड के बाद कानपुर कांड उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा कांड हुआ है। जिसमें योगी का प्रशासन, कानपुर के डीएम-एसपी सब मामले में लीपापोती करने में लगे हुए हैं। पूरे मामले का सच यूपी की जनता के सामने आना चाहिए। क्या कार्रवाई हुई ये भी योगी को बताना चाहिए। पूरे मसले को लेकर 23 तारीख को आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश के सभी जिलों में हम विरोध प्रदर्शन करेगी’ 

Ajay kumar