रैन बसेरों पर योगी का औचक निरीक्षण, कहा- किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 02:18 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'गोरखपुर महोत्सव' की तैयारी धूमधाम से चल रही है। इसी दौरान गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद योगी अादित्यनाथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने के लिए गोरखपुर की ओर चल पड़े। उन्होंने पहला दौरा रेलवे स्टेशन के सामने बने रैन बसेरे पर किया। वहीं सीएम योगी ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से बातचीत की। साथ ही सीएम योगी ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।

जिसके बाद उन्होंने दूसरा दौरा रोडवेज बस स्टैंड के पास बने रैन बसेरे पर किया। इसी दौरान सीएम योगी ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों पर किसी भी तरह की कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी ऐसी लापरवाही करता पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।