धर्म, जाति, मजहब, गरीबी हटाने की बात करने वाले जान लें, राम राज्य से चलेगा भारतः योगी

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 01:27 PM (IST)

जौनपुरः जौनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म, जाति, मजहब, गरीबी हटाने की बात करने वाले यह जान लें, समाजवाद, साम्यवादवाद नहीं राम राज्य से भारत चलेगा। उन्होंने कहा कि 1994-95 में प्रदेश में अराजकता चरम पर थी। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए शहीद हुए पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से अब जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण होगा।

सीएम ने कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयाल जी की कर्मभूमि रही है। यहीं उन्होंने अंत्योदय की बात की थी। इसी भाव को शहीद हुए उमानाथ सिंह ने आगे बढ़ाया और तत्कालीन सपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने वैचारिक प्रतिबध्दता को आगे बढ़या। अब सरकार समानता का भाव पैदा करने का काम कर रही है। पहली बार गरीबों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं। इससे यदि सरकार के धन का एक-एक रूपया यदि किसी योजना के नाम पर भेज जाए तो वह सीधे उनके खाते में पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत  25 करोड़ खाते खोले गए। 82 करोड़ रुपये उनके द्वारा बैंक खाते में जमा किया गया।

बता दें कि योगी पूर्व मंत्री अमर शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्य तिथि पर शामिल होने जौनपुर आए थे।

Tamanna Bhardwaj