गोरखपुर में बोले योगी- पूर्वांचल एक्सप्रेस के निर्माण से बेहतर औद्योगिक माहौल होगा तैयार

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 01:47 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने की बेहद जरूरत है। इस क्षेत्र की करीब 8 करोड़ आबादी रोजगार के लिए पलायन को मजबूर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस के निर्माण से बेहतर औद्योगिक माहौल तैयार होगा। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और यहां का माहौल भी बदलेगा।

योगी ने कहा कि गीडा में उद्योग लगाने वालों को बेहतर माहौल दिया जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा प्राथमिकता होगी तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा जोर होगा। उन्होंने कहा कि अब तो किसानों को सरकार पराली का भी दाम दिलाने जा रही है। इसका उपयोग बायोफ्यूल बनाने में किया जाएगा। इसके लिए गोरखपुर के दक्षिण में 1200 करोड़ की लागत से एक बड़ा प्लांट लगाया जाएगा।

बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 
 

Tamanna Bhardwaj