राष्‍ट्रपति कोविंद के स्वागत के लिए पूरा गोरखपुर उत्‍सुक: योगी

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 03:06 PM (IST)

गोरखपुर: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंच रहे हैं। राष्‍ट्रपति की अगवानी खुद मुख्‍यमंत्री करेंगे। वहीं उनके पहुंचने से पहले मुख्‍यमंत्री ने सर्किट हाउस में तैयारियों का निरीक्षण किया।

राष्‍ट्रपति यहां गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्‍थापना ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने 1932 में की थी। आज लगभग चार दर्जन से अधिक शिक्षण, प्रशिक्षण और चिकित्‍सीय सेवा से जुड़ी हुई संस्‍थाओं का संचालन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर, प्रदेशवासियों और हमारी वर्तमान-भावी पीढ़ी के लिए ये कार्यक्रम अत्‍यंत ही प्रेरणादायी होगा। इस दृष्टि से पूरा गोरखुपर और उत्तर प्रदेश राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए उत्‍सुक है।

 

Deepika Rajput