''अभ्युदय'' का शुभारंभ कर बोले योगी- यह योजना कोविड काल में अभिभावकों की पीड़ा से उपजी

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 04:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुये कहा कि वास्तव में यह योजना कोविड काल में अभिभावकों की पीड़ा से उपजी है। योगी ने ‘अभ्युदय टाउनहॉल' मीटिंग में युवाओं की जिज्ञासा और रोचक सवालों का विस्तार से उत्तर दिया। वाराणसी से कपिल दुबे ने ‘अभ्युदय योजना' के सम्बंध में जिज्ञासा जाहिर की तो योगी ने कहा कि यह योजना कोविड काल में अभिभावकों की पीड़ा से उपजी है। लॉकडाउन के बीच हमारे बच्चे कोटा (राजस्थान) में फंसे हुए थे। बहुत से युवा प्रयागराज में अध्ययनरत थे। इन बच्चों की वापसी के लिये अभिभावकों में एक बेबसी का माहौल था। 

ऐसे में राज्य सरकार ने सभी की सकुशल वापसी सुनिश्चित की लेकिन, एक विचार मन में आया, की क्यों नहीं यह बच्चे अपने अभिभावकों के साथ रहते हुए पढ़ाई करें। यही नहीं, इस वर्ष यूपीएससी में प्रदेश का प्रदर्शन भी बहुत संतोषप्रद नहीं था। अधिकारियों ने भी इस पर पीड़ा जाहिर की। फिर तय हुआ कि हम यहीं अपने बच्चों को हर संसाधन उपलब्ध कराएंगे। गोरखपुर से साक्षी पांडेय ने ओडीओपी योजना के हवाले से सवाल पूछा। इस पर सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत' का जो सपना देखा है, यह योजना इसका आधार बन रही है। हर जिले की विशिष्टता को पहचान, शिल्पकारों को प्रोत्साहित कर अर्थव्यवस्था को गति देने वाली इस योजना की देन है। 

इस दीवाली चीन की मूर्तियों की जरूरत नहीं पड़ी, तो दीपोत्सव भी मिट्टी के दियों से ही रोशन हुआ। गोरखपुर के टेराकोटा निर्मित प्रतिमाएं और दीपक पूरे देश में मंगाई गईं। योगी ने कहा कि बहुत जल्द अन्य राज्य भी इस योजना का अनुकरण करते हुए दिखेंगे। टाउनहाल में प्रयागराज की शिष्या राठौर के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने सभी को संयमित दिनचर्या का पालन करने की सीख दी। उन्होंने यह भी कहा को प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी का माहौल बहुत अच्छा है। ऐसा ही माहौल प्रदेश के हर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static