जनविश्वास यात्रा: मथुरा में बोले योगी- PM के लिए देश के 135 करोड़ जनता ही परिवार है

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 02:48 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज जनविश्वास यात्रा की शुरुआत 6 अलग- अलग जगहों से की है, जिसका कमान पार्टी के शीर्ष नेताओं के हाथ में सौंपा गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस यात्रा की शुभारंभ मथुरा से किया। इस दौरान योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 5 साल में 19वीं बार मथुरा आया हूं। उन्होंने कहा कि गरीब को घर देना यही हमारा रामराज्य है।

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास चाहती है । पीएम मोदी ने श्रमिकों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए भारत के 135 करोड़ जनता ही परिवार है, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा के लिए उनका अपना व्यक्तिगत परिवार ही देश या प्रदेश है। उस व्यक्तिगत परिवार से उपर ये सोच भी नही सकते है। योगी ने कहा उन लोगों से क्या उम्मीद करते हो, जो विकास के इस मॉडल को स्वीकार नहीं कर सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static