प्रयागराज में बोले योगी- आधी आबादी को 2014 के बाद मिला सम्मान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 02:30 PM (IST)

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्ति सम्मेलन में महिलाओं को बड़ी सौगात देने के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान पीएम ने  1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹1,000 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण, 202 पुष्टाहार प्लांट पर का शुभारंभ किया, जो  400 करोड़ की पुष्टाहार  योजना  है। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना के लिए भी उन्होंने 20 करोड़ 20 लाख रुपए दिए। वहीं, मंच पर उपस्थित मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ भी मौदूज रहें।

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/yogi-said-in-prayagraj-half-the-population-got-respect-after-2014-1514411

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की आधी आबादी जिस अधिकार को पाने के लिए आजादी के बाद से इंतजार कर रही थी, वो उनका अधिकार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने दिलाया है। उन्होंने कहा कि अब बेटी पढ़ाओं और बेटी बचाओं का असर दिखा है। गरीबों को मकान का अधिकार मिला है, भ्रूण हत्या खत्म हुई है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj