योगी ने कहा- PM ने काशी को अद्भुत उपहार दिया है, जिसका हजारों वर्षों से इंतज़ार था

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 02:19 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एकीकृत आयुष चिकित्सालय का उद्घाटन और अमूल डेयरी सयंत्र से जुड़ी ‘बनास काशी संकुल परियोजना' के शिलान्यास करने पहुंचे, जहां मुख्यमत्री योगी आदित्नाथ भी मौदूज रहें।

इस दौरान जनता को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी ने काशी को अद्भुत उपहार दिया है, जिसकी हजारों वर्षों से काशी को इंतज़ार था, इसका विजन पहले नही था। पिछले दस दिनों में काशी में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जमावड़ा इस बात का पहचान है, जो उंन्होने वैश्विक मंच पर पहचान देने का कार्य किया है। इसलिए प्रधानमंत्री का हॄदय से अभिनन्दन,धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि आज काशी में कुछ और नया होने जा रहा है, काशी में बनास डेयरी का शिलान्यास होने जा रहा है। उत्तरप्रदेश के 20 लाख परिवरो को उनके घर का मालिकना अधिकार भी मिलने जा रहा है, इस अवसर पर सभी किसानों, पशुपालकों, काशी वासियो की ओर से जिन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन का अधिकार मिलने जारहा है,  उन सभी की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj