स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, 8 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 11:21 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार बड़ा कदम उठा रही है। दरअसल सीएम योगी ने प्रदेश के 8 और जिलों को मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा की है। इन मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार से अनुमति मिलने के बाद जमीन भी आंवटित कर दी गई है।

गर्वनमेंट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, कैंसर संस्थान, चकगंजरिया, लखनऊ, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पीटल एंड पीजी टीचिंग इंस्टीट्यूट, गौतमबुद्ध नगर ये संस्‍थान तैयार हो गए हैं और यह जल्‍द ही शुरु होंगे।

एम्स-गोरखपुर, एम्स-रायबरेली, राजकीय मेडिकल कॉलेज-जौनपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज-फिरोजाबाद, राजकीय मेडिकल कॉलेज-बदायूं, राजकीय मेडिकल कॉलेज-फैजाबाद, राजकीय मेडिकल कॉलेज-शाहजहांपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज-बहराइच, राजकीय मेडिकल कॉलेज-बस्ती इन कॉलेजों में काम चल रहा है। 
 

Deepika Rajput