संगम नगरी में होने वाले कुम्भ मेले की ब्रांडिंग करने में जुटी योगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 04:44 PM (IST)

इलाहाबादः योगी सरकार ने संगम नगरी में होने वाले कुम्भ मेले की ब्रांडिंग करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार की ओर से 100 से अधिक देशों में रोड शो किया जाएगा। 

वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुटी सरकार 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इसकी शुरुआत लंदन से हो चुकी है। कुंभ को सांस्कृतिक धरोहर घोषित किए जाने के बाद अब सरकार इसके वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुट गई है। मेले की ब्रांडिंग के लिए लगभग 100 देशों में रोड शो होंगे। यूपी पर्यटन विभाग ने 100 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है।

विदेशी सैलानियों के लिए डॉर्मिटरी का होगा निर्माण
विदेशी सैलानियों की सहूलियत के लिए ब्रेड व ब्रेकफास्ट योजना की शुरुआत की गई है। इसके अलावा 50 हेक्टेयर में टेंट सिटी बसाने की तैयारी चल रही है। इसमें 5000 स्विस कॉटेज व 20 हजार विदेशी सैलानियों के लिए डॉर्मिटरी का निर्माण होगा। विदेशी सैलानियों की सुविधा के लिए 20 भाषाओं में मार्गदर्शक बोर्ड लगाए जाएंगे।
 

Punjab Kesari