योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, अनुपूरक बजट के मसौदे को मिलेगी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:35 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इस दौरान अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी मिलेगी। इसके साथ ही कई योजनाओं को हरी झंडी मिल सकती है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार को आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करना है। कैबिनेट बैठक के बाद सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल वित्त वर्ष 2019-20 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- गुमनामी बाबा की जांच के लिए बनाई गई जस्टिस विष्णु सहाय कमेटी की जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जा सकती है। जांच आयोग की रिपोर्ट को विधान मंडल में पेश किया जा सकता है।
- अटल मिशन योजना के तहत शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद में विकास योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
- लखनऊ में चार लेन के 2 फ्लाई ओवर को भी मंजूरी मिल सकती है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़ी चालू योजनाओं रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
 

Deepika Rajput