कुम्भ मेले के लिए योगी सरकार ने दिए 1993.68 लाख

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 09:37 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जाने वाले कुम्भ मेले के लिए योगी सरकार ने 1993.68 लाख रुपए की धनराशी दी है।

बता दें कि प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कुम्भ मेले के कार्यों के लिए प्रस्तावित कुल लागत 7975.13 लाख रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष पहली किश्त के रूप में 1993.68 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है। स्वीकृत धनराशि मेला अधिकारी इलाहाबाद द्वारा जरूरत के मुताबिक मंडलायुक्त इलाहाबाद का समर्थन प्राप्त कर दी जाएगी।

गौरलतब है कि मोदी सरकार ने कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद को 7975 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इन रुपयों से इलाहाबाद में इनर रिंग रोड के साथ, कई हाइवे और गंगा नदी पर नया पुल बनाया जाएगा।