अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी का योगी सरकार ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 04:54 PM (IST)

इटावाः पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी का योगी सरकार ने उद्घाटन कर जनता के और पर्यटकों के लिए खोल दिया है। सूबे में वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने इटावा पहुंचकर सफारी पार्क का उद्घाटन कर दिया है। सफारी में आज से आम आदमी घूमकर वन्य जीवो को देख सकेगा सफारी में घूमने के लिए टिकट का मूल्य दो सौ रूपये निर्धारित किया गया है। उद्घाटन के दिन ही सफारी पार्क में घूमने के लिए लोगो की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी।

लायन सफारी योगी सरकार ने किया उद्घाटन
उद्घाटन के दौरान मंत्री के साथ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और भाजपा की दोनों विधायक सरिता भदौरिया और सावित्री कठेरिया मौजूद रही। उद्घाटन के दिन ही सफारी पार्क में घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में भीड़ दिखाई दी। सफारी पार्क में घूमने के लिए 200 रूपये का टिकट निर्धारित किया गया है। आज से सफारी पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। 350 हैक्टेयर में फैला सफारी पार्क में डियर बियर और एंटीलूप सफारी को अभी जनता के लिए खोला गया है।

वन मंत्री ने की अखिलेश यादव की सराहना
इस मौके पर वन मंत्री ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सराहना करते हुए कहा कि शानदार सफारी पार्क बनाई गई है। हमारी सरकार ग्रसित होकर काम नहीं करती। जिन लोगों ने अच्छा काम किया, उनकी तारीफ करना, सराहना करना यह हमारी सरकार की सोच में है।

अखिलेश यादव को दिया धन्यवाद
पूर्व सीएम अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए वन मंत्री ने कहा अखिलेश यादव ने भी प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सफारी पार्क को बनवाया था। उद्घाटन कार्यक्रंम में अखिलेश यादव के न आने के सवाल पर वन मंत्री ने कहा कि नेता है कहीं व्यस्त होंगे इस कारण नहीं आ पाए होंगे।

सफारी में 65 काले हिरण, 42 हिरण, 14 सांवर
सफारी में शेरों के दीदार के लिए जनता को अभी और समय का इंतजार करना पड़ सकता है। नेशनल जू अथॉरिटी के मानक अनुसार सफारी में शेर और शेरनी की संख्या पूरी न हो पाने के कारण लायन सफारी को अभी जनता के लिए नहीं खोला गया है। सफारी में इस समय 65 काले हिरण, 42 हिरण, 14 सांवर और तीन भालू मौजूद है जिनके दीदार जनता कर पाएगी।

देश और विदेश के पर्यटक कर सकेंगे वन्यजीवो का दीदार-दारा सिंह
ट्रांसक्रिप्ट इटावा वन मंत्री दारा सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है। इसी क्रम में इटावा में बनी इटावा सफारी पार्क को भी योगी सरकार ने आज उद्घाटन करते हुए जनता के लिए खोल दिया है। सफारी में देश और विदेश के पर्यटक आकर सफारी में वन्यजीवो के दीदार कर सकेंगे।

Tamanna Bhardwaj