100 दिन पूरे होने पर योगी सरकार ने पेश किया श्वेत पत्र, कहा- पिछली सरकारों में पिछड़ गया था यूपी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बुकलेट '100 दिन विश्वास के' जारी किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी मौजूद रहे। योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने हुए कहा कि हमारी सरकार ने 'सबका साथ-सबका विकास' का अनुसरण किया है।

सरकार ने छोटे कार्यकाल में किया काफी काम 
योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने छोटे से कार्यकाल में काफी काम किया है, 29 मार्च 2017 को सरकार ने अपना काम काज संभाला था। किसी के लिए भी 100 दिनों का समय छोटा सा कार्यकाल है लेकिन हमनें इस चुनौती को स्वीकार किया है।  हमें अपनी सरकार की उपलब्धियों पर संतोष महसूस हो रहा है। यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। राज्य सरकार केंद्र की मोदी सरकार के रास्ते पर चल रही है, हमारी सरकार भी सबका साथ-सबका विकास का नियम अपना रही है।

पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना 
इस दौरान योगी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व में रही सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में यूपी की हालत खराब हुई थी, हमारी सरकार ने आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है. यह सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। 

कानून व्यवस्था और शिक्षा पर भी काम कर रही हमारी सरकार
योगी ने कहा कि हमारी सरकार भोजन, सड़क, आवास, रोजगार, पेयजल के साथ ही कानून व्यवस्था और शिक्षा पर भी काम कर रही है। हमारी सरकार 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मना रही है। समाज के निर्माण में सभी क्षेत्रों और समुदाय का सहयोग होता है। हम अंत्योदय के स्वप्न को पूरा करने में लगे हैं। हमारी सरकार सुशासन को लागू करने के लिए काम कर रही है।