योगी सरकार ने लांच किया IIT का ऑक्सीजन ऑडिट एप

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 05:37 PM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके जानलेवा कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। ऐसे में लपरवाही न हो और नियंत्रण को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड पर काम कर रही है। इसी क्रम में यूपी के अस्पतालों में बुधवार से ऑक्सीजन ऑडिट की शुरुआत हो गई। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा 24 घंटे में तैयार एप को यूपी सरकार ने लांच कर दिया है।

बता दें कि पहले चरण में 60 अस्पतालों को शामिल किया गया है। जिनमें कानपुर के हैलट, उर्सला व रामा मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इस एप से पूरा सिस्टम तैयार हो, जिससे भविष्य में सरकार तय करेगी कि किस अस्पताल को कब और कितनी ऑक्सीजन उपलब्ध करानी है।

आगे बता दें कि सीएम योगी ने आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर, एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक समेत सभी तकनीकी संस्थानों के निदेशक व कुलपति संग बैठक की थी। इसमें ऑक्सीजन ऑडिट सिस्टम एप तैयार करने की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को मिली। संस्थान के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने सिर्फ 24 घंटे में एप तैयार कर प्रदेश सरकार को सौंप दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static