विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 10:07 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-नीट परीक्षा कराए जाने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश के हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज को बुलंद किया।

लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में हैं, दूर-दराज के क्षेत्र से आने वाले छात्रों का आवागमन भी सुगम नहीं है, ऐसे में छात्रो का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static