योगी सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह का उनके ही मंत्री ने किया बहिष्कार

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 04:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सोमवार आयोजित भव्य समारोह का उनके ही एक मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गरीबों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बहिष्कार कर दिया है।  

राजभर ने कहा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का दल होने के बावजूद उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(सुभासपा) की लगातार उपेक्षा की जा रही है। गरीबों की कोई सुन नहीं रहा है। गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, इसलिए मैंने और मेरी पार्टी ने समारोह का बहिष्कार किया।

बता दें कि सुभासपा के 4 विधायक हैं। राजभर योगी सरकार में पिछड़ा कल्याण मंत्री हैं। सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह को उन्होंने फ्लाप शो बताया और कहा कि उन्होंने सरकार को 10 में से मात्र 3  नंबर दिए हैं।  गौरतलब है कि राजभर ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात भी की थी।

Punjab Kesari