यूपी में 1643 ट्रेनों से लाए गए 22 लाख से अधिक प्रवासी कामगारः योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 10:15 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब तक 1643 ट्रेनों से 22 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक एवं कामगार आ चुके हैं । अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। हम दक्षिण के राज्यों से भी अपने कामगारों एवं श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1643 ट्रेनों से 22,18, 578 लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है । उन्होंने बताया कि धारा-188 के तहत 63, 810 प्राथमिकी दर्ज करते हुये 1,75,188 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 61,28,541 वाहनों की सघन जांच हुई जिसमें 53,671 वाहन सीज किये गए। चेकिंग अभियान के दौरान 27,48,20,036 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 910 लोगों के खिलाफ 692 एफआईआर दर्ज करते हुए 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी खबरों के अब तक 1418 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static