योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग करने वाला जवान बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 06:14 PM (IST)

 

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा मे समाजवादी पार्टी (सपा) की टोपी लगाकर जिलाधिकारी से राज्य की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने वाले पीएसी के जवान को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर डा.रामयश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इटावा कचहरी मे अनुशासनहीनता बरतते हुए एक पीएसी जवान एक राजनैतिक दल की टोपी लगा कुछ अजीबो गरीब बयान कर रहा था जिसकी रिपोटर् शासन स्तर तक भेजी गई, जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह की अनुशंसा पर पीएसी जवान के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही अमल मे लाई गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोयडा में तैनात पीएसी कर्मी मुनेश यादव शुक्रवार को सपा की टोपी लगाकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था। उसके हाथ में ‘यूपी सरकार को बर्खास्त करो' लिखी पट्टिका थी। आनन-फानन में उसे गेट पर ही रोक दिया गया। सिपाही के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static