कानपुर के टेनरिज पर योगी सरकार ने लगाई रोक, ममता सरकार ने दी जमीन

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 01:24 PM (IST)

लखनऊः प्रयागराज में बहुत बड़े स्तर पर कुंभ मेले का आयोजन किया गया है। जिसका देश-विदेश से आए श्रद्धालु लुफ्त उठा रहे हैं, लेकिन इस वजह से चमड़ा उद्योग से जुड़े कई लोग परेशानी झेल रहे हैं। जिन्हे अब बंगाल सरकार ने सहारा दिया है। ममता सरकार ने कानपुर में स्थित 12 टेनरिज(चर्म शोधन कारखाना) के लिए कोलकाता में जमीन मुहैया कराई है। इसके लिए बाकायदा औपचारिक लेटर भी भेज दिया गया है।

दरअसल, कुंभ मेले की वजह से यूपी सरकार ने 15 दिसंबर से लेकर मार्च 2019 तक गंगा में किसी भी तरह के इंडस्ट्रियल वेस्ट को गंगा में डालने से मना किया है। इसके लिए तमाम टेनरिज को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। योगी सरकार स्पष्ट कर दिया था कि जब तक प्रयागराज में कुंभ स्नान चल रहा है, तब तक टेनरिज का काम नहीं चलेगा।

वहीं अब पश्चिम बंगाल में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनस समिट’ चल रहा है। इस दौरान राज्य सरकार ने टेनरिज पर फैसला लिया है। दो सप्ताह पहले चमड़ा उद्योग से जुड़े 80 कारखानों ने अपनी टेनरिज के लिए पश्चिम बंगाल से जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया था। इनमें से 12 को हरी झंडी दे दी गई है।

 

 

 

 

Ruby