बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को बर्खास्त करे योगी सरकार: AAP

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 08:00 PM (IST)

लखनऊ: ईडब्ल्यूएस कोटे से भाई को एसोसिएट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया।  पार्टी की यूथ विंग और छात्र युवा संघर्ष समिति सीवाईएसएस के सदस्यों ने अपने घर पर धरना दिया और कहा कि दागी मंत्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने तक इस आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।  

सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंश राज दुबे ने कहा कि गंभीर आरोप के बावजूद अब तक सतीश द्विवेदी पर कारर्वाई न होना यह बताता है कि आदित्यनाथ के संरक्षण में मंत्री अपनों को रेवड़ी बांट रहे हैं। मंत्री को अब तक बर्खास्त न करना प्रदेश के युवाओं का घोर अपमान है। इसके खिलाफ इस लड़ाई को हम खत्म नहीं करेंगे। इस लड़ाई को निरंतर लड़ते रहेंगे।  युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी ने कहा कि गरीब सवर्ण का हक मारने वाले मंत्री सतीश द्विवेदी पर अब तक कोई कारर्वाई न होना शर्मनाक है। यह योगी के जीरो टॉलरेंस नीति की पोल खोलता है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static