UP में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए याेगी सरकार अहमदाबाद में करेगी रोड शो

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 04:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार बढ़ाने की दिशा में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यूपी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार पहले ही मुंबई, कर्नाटक में रोड शो कर चुकी है। इसी क्रम में अब याेगी सरकार ने अहमदाबाद में रोड शो करने का फैसला लिया है।

बता दें कि लखनऊ स्थित शास्त्रीय भवन में मुख्यसचिव राजीव कुमार ने आईआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें इंवेस्टर समिट 2018 रोड शो की आगे की तैयरियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्यसचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, अवस्थापना और आद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ आईआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि यूपी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार मुंबई, कर्नाटक में रोड शो कर चुकी है। इस दौरान कई उद्योगपतियों से याेगी सरकार ने मुलाकात की थी। उद्योगपतियों ने याेगी सरकार को यूपी में निवेश करने की मंशा जताई थी।