70 लाख नौजवानों को स्वावलंबी बनायेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 04:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशल विकास योजना के तहत 5 वर्षों में 70 लाख नौजवानों को स्वावलंबी बनाने की घोषणा की है। योगी ने कहा है कि चालू वर्ष में 10 लाख युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम है। वहीं 6 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीयन भी करा लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित नहीं होने की वजह से काफी दुर्घटनाए चालकों की लापरवाही से हो रही हैं। पुलिस महानिदेशक(यातायात) ने एक बैठक के दौरान उन्हें बताया था कि 13 हजार लोगों की मृत्यु हर महीने दुर्घटनाओं में हो रही है। आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोटर अधिनियम का उल्लंघन कर सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन मर रहे हैं। इसे रोकने के लिए कौशल विकास योजना के तहत हर मण्डलीय मुयालय पर पांच-पांच एकड़ जमीन पर मोटर ड्राईविंग स्कूल खोला जाएगा। यह सरकारी होगा इसका फ्रेंचाइजी नहीं दिया जाएगा।