इलाहाबाद: मृतक वकील के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देगी योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 04:17 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या मामले में मृतक के परिजनों को योगी सरकार ने 20 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने यह जानकारी दी है।

बता दें कि, कर्नलगंज इलाके जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में अधिवक्ता के साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेश की मौत के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद के कचहरी में एक सरकारी बस में आग लगा दी। इसके साथ ही मृतक की बॉडी को मेडिकल चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया।

वहीं मौके पर पहुंचे कई थानों की फोर्स उन्हें समझाने में जुटी रही, लेकिन उनका हंगामा कम होने का नाम नहीं ले रहा था। फिलहाल घटना को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

Deepika Rajput