दिवंगत एएसपी राजेश साहनी के परिवार का खर्चा उठाएगी योगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 11:50 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस के दिवंगत एएसपी राजेश साहनी के परिवार की स्थिति को देखते हुए घोषणा की है कि उनकी बेटी की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि यदि उनकी पत्नी सरकारी सेवा में आना चाहती हैं तो उन्हें ओएसडी का पद दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने रविवार को एटीएस के दिवंगत एएसपी राजेश साहनी की बेटी की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि परिवार के लिए सरकारी आवास की सुविधा बनी रहेगी। सीएम योगी ने इस सम्बन्ध में गृह विभाग को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि एटीएस में एएसपी के पद पर तैनात प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारी राजेश साहनी मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऑफिस में मृत पाए गए थे। उनके सिर में गोली लगी थी। बताया गया कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुदकुशी की है, लेकिन उनकी मौत के बाद से ही उनके करीबियों को मौत की वजह को लेकर संदेह था।  

 

Pardeep