भारत बंद पर बोले योगी- हताश और निराश विपक्ष से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 12:37 PM (IST)

लखनऊः भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि हताश व् निराश विपक्ष से इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं है। भगवान उनको सद्बुद्धि दे, जिससे वह विकास के मुद्दे पर सरकार का सहयोग करें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने 'भारत रत्न' पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती समारोह में राज्यपाल राम नाईक के साथ माल्यार्पण किया। इस दौरान पत्रकारों से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास नीति, नेतृत्व व आगामी कार्यों के लिए कोई रणनीति नहीं है। इसलिए वो भारत बंद जैसे नकारात्मक तरीकों को अपना रहा है। विपक्ष की नकारात्मक सोच जनता को तबाह कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में लोक कल्याण योजनाओं का लाभ हर तबके को मिल रहा है। इस वक्त विपक्ष के पास कोई नेतृत्व नहीं है। 

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्घि, बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। 21 विपक्षी दल इसमें कांग्रेस का साथ दे रहे हैं।

Deepika Rajput