विधानसभा में बोले योगी- पिछली सरकार में बजट का होता था बंदरबांट

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 01:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में राज्य के बजट पर अपना भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार बजट समय से पहले पेश हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी जैसे राज्‍य का बजट 2 लाख, ढाई लाख करोड़ नहीं हो सकता।

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। पिछली सरकार में बजट का बंदरबांट होता था। विपक्ष के आंकड़े वास्तविकता और सत्य से परे थे। हमारी सरकार का कार्य संतोषजनक है। सरकार ने विभागों के बजट कम नहीं किए हैं। सिंचाई की योजनाओं को पूरा करने में हमारी सरकार का ध्यान ज्यादा है। बीजेपी सरकार ने 62 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है।

योगी ने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद जी बोलते ज्‍यादा हैं, काम करते कम हैं। इसलिए ये आंकड़े मैंने सदन के सामने रखे हैं।  

Punjab Kesari