मॉब लिंचिंग पर बोले योगी, लोग जरूरी और गाय भी, कांग्रेस बेवजह बना रही राई का पहाड़

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 07:58 AM (IST)

लखनऊ: देश में लगातार सामने आ रहे मॉब लिंचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन मामलों को बेवजह महत्व दिया जा रहा है। योगी ने 1984 के दंगों में मारे गए लोगों के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आप मॉब लिंचिंग के बारे में बात करते हैं तो जो 1984 में हुआ था, वह क्या था? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को राई का पहाड़ बना रही है।

एक-दूसरे की भावना का सम्मान करें लोग
उन्होंने कहा कि हम हर किसी को सुरक्षा देंगे लेकिन यह हर व्यक्ति हर समुदाय और हर धर्म की जिम्मेदारी है कि वे एक-दूसरे का सम्मान करें। इंसान महत्वपूर्ण हैं लेकिन गाय भी महत्वपूर्ण है। प्रकृति में दोनों का अपना-अपना महत्व है। दोनों की रक्षा की जानी चाहिए।

बचकाना हैं राहुल गांधी की हरकतें
संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाए जाने पर तंज कसते हुए योगी ने कहा पूरे देश ने राहुल गांधी की बचकाना हरकतों को खारिज किया है। अविश्वास प्रस्ताव ने कांग्रेस को एक्सपोज किया है। प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के बयान और तौर तरीके अपरिपक्व हैं, ये उनके असली व्यक्तित्व को दर्शाते हैं।

Anil Kapoor