फर्जी बाबाओं पर योगी सख्त, अयोध्या में साधुओं का सत्यापन करेगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:04 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अब अयोध्या में साधुओं का सत्यापन करवाएगी। हाल के दिनों में जिस तरह से देश के बड़े संतों के खिलाफ आपराधिक मामले सामने आए हैं और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की कवायद तेज हुई है। ऐसे में भगवान राम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन ने साधू संतो के पहचान का सत्यापन करने का निर्णय लिया है। 

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि विवादित स्थल होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से हमेशा संवेदनशील रहा है। प्रशासन का मानना है कि अयोध्या में देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से भी साधूवेशधारी भगवान के दर्शन करने आते हैं और यहां के मठों मंदिरों में बस जाते हैं। जिनकी विश्वसनियता की जांच कर पाना मुश्किल हो जाता है। लिहाजा प्रशासन बाहर से आकर बसने वाले इन साधुओं और संतों पर विशेष नजर रखेगी। 

बता दें कि अयोध्या में मंदिरों की संपत्ती पर कब्जे को लेकर हत्याओं का एक लंबा इतिहास है। अयोध्या के ज्यादातर मंदिरों के पास करोड़ों की जमीन-जायदाद हैं, जिस पर वर्चस्व हासिल करने के लिए आपसी रंजिश में कई महंतों की जान जा चुकी है। रामजन्मभूमि के पूर्व पुजारी लाल दास की हत्या बस्ती जिले में मंदिर की जमीन को लेकर हुई थी। वहीं बाबा रघुनाथ दास की छावनी के महंत रामप्रताप दास की हत्या भी जमीनी विवाद को लेकर कर दी गई थी।

यही नहीं माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ल ने महंत राम कृपाल दास को गोलियों से भून दिया था। हालांकि रामकृपाल दास का भी आपराधिक इतिहास था। लिहाजा अयोध्या में यह सिलसिला कई सालों से चलता आ रहा है। ऐसे में प्रशासन के इस कदम से माना जा रहा है कि आपराधी किस्म के संतों पर लगाम लगेगी और अयोध्या की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। 

Deepika Rajput