योगी ने सोनभद्र पत्थर खदान दुर्घटना का संज्ञान लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 10:26 AM (IST)

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। योगी ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।
गाैरतलब है कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खदान क्षेत्र के समीप स्थित मौजूद एक अन्य खदान में शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे खदान में पत्थर धसकने से मौके पर काम कर रहे कई मजदूर दब गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास की खदानों में काम कर रहे मजदूरों के सहयोग से पत्थर हटवाया तो तीन मजदूर गंभीर स्थिति में मिले। तीनों को बारी-बारी से परियोजना अस्पताल ओबरा में भर्ती कराया गया है।