दलितों के गुस्से को लेकर बोले योगी- SC का निर्णय कोई नया नहीं, पहले भी हो चुका है आदेश पारित

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 02:01 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दलितों में कोई गुस्सा नहीं है, यह कुछ लोगों का षड्‍यंत्र है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी भी सवर्णों और अनुसूचित जाति का टकराव नहीं देखा गया है। हाल ही में भारत बंद के दौरान सिर्फ 3-4 जिलों में ही बवाल हुआ है। इन घटनाओं के पीछे जातिगत टकराव नहीं है। कुछ लोग दलितों के नाम पर हिंसा की साजिश रच रहे हैं। यह दलित गुस्से का मामला ही नहीं है। दलितों के लिए जितना बीजेपी ने किया है, उतना किसी और ने नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर दलितों के गुस्से को लेकर सीएम ने कहा कि कोर्ट का निर्णय कोई नया नहीं है। करीब 11 साल पहले मायावती सरकार ने ऐसा ही आदेश पारित किया था। लोकतंत्र में हर किसी को अपने विचार प्रकट करने का अधिकार है, लेकिन जो लोग दलितों के नाम पर हिंसक प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं, उनका खुलासा जल्द होगा। हमारी सरकार ने उन लोगों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं। 

Deepika Rajput