सपा-बसपा की सरकार ने प्रदेश की पहचान पर संकट खड़ा किया: योगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 10:30 AM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कौशांबी दौरे के दौरान विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी। इन सालों में प्रदेश में शासन करने वाली सपा-बसपा की सरकार ने प्रदेश की पहचान पर ही संकट खड़ा कर दिया।

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के लिए नौकरियां लेकर आई है। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा कि जो अधिकारी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, उनकी सरकार उसकी नौकरी के साथ खिलवाड़ कर देगी। उनकी सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम कर रही है। प्रदेश में अब गुंडों और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

बता दें कि, इस दौरान सीएम योगी ने बौद्ध स्थली व अशोक स्तम्भ स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को स्कूली बैग बांटे और पांच बच्चों का खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। सीएम ने मंच से 5 आशा बहुओं व 5 आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सरहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया।  

Deepika Rajput