जन प्रतिनिधियों को CM योगी का फरमान, कहा- हर घर तक पहुंचनी चाहिए सरकारी योजनाएं

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 05:14 PM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 2 दिवसीय मण्डलीय दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाऊस में मंडल के सांसदों, विधायकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पटरी व्यसायी और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाक़ात की।

सीएम योगी ने इस बैठक में क्षेत्रों के विकास के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारी योजनाओं का लाभ सब लोगो तक पहुंचे, इसके लिए आप लोग प्रयास करें।

बैठक में महराजगंज के नौतनवा से निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र के विकास में कहीं से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में अमनमणि ने कहा कि मैं जन्म से ही योगी के पास आता रहा हूं, महाराज हमारे गार्जियन हैं, जिनका आशीर्वाद हम हमेशा लेते रहेंगे।

बैठक में कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने कहा कि गेहूं खरीद, बिजली, सड़कों, को लेकर फीड बैक दें, कि काम ठीक से हो रहा है या नहीं। कुछ लोगों की मांग थी कि क्षेत्र की बंद चीनी मिलों की जगह नई चीनी मिलें लगाई जाएं और बंद डिस्टिलरी की जगह नई डिस्टिलरी लगें।